जगदलपुर खेलकूद

इंटर स्कूल कबड्डी खो खो का समापन, खिलाड़ियों को मिले पुरुस्कार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

विद्या ज्योति स्कूल द्वारा सिल्वर जुबली इंटर स्कूल खो खो कबड्डी चावड़ा कप का आयोजन 24 व 25 अक्टूबर को स्कूल ग्राउंड में आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता 17 वर्ष से कम बालक/बालिका की प्रतियोगिता रखी गई थी ।प्रतियोगिता में संभाग भर से 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मैदान प्रथम उपचार आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। प्रतियोगिता में 11 स्कूलों से बालक खो खो की 10 टीम, बालक कबड्डी की 10 टीम, बालिका खो खो की 9 टीम, बालिका कबड्डी की 6 टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर आपने स्कूल का नाम रौशन किए। प्रतियोगिता में विजेता दल को 5000 हजार रुपए एवं उपविजेता को 3000 हजार का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

ये रहे विजेता टीम

कबड्डी बालक विद्या ज्योति स्कूल, उपविजेता सक्सेस कान्वेंट स्कूल

कबड्डी बालिका जय क्रिस्टा कान्वेंट स्कूल, उपविजेता दीप्ति कान्वेंट स्कूल

खो खो बालक जय क्रिस्टा कान्वेंट स्कूल पौरवेल, उपविजेता दीप्ति कान्वेंट स्कूल

खो खो बालिका बाल विहार स्कूल, उपविजेता दीप्ति कान्वेंट स्कूल

समापन समारोह के अथिति रविन्द्र पटनायक संभागीय क्रीड़ा अधिकारी, प्राचार्य एंथोनी फादर, पीटर फादर बीजू के हाथों खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया गया। मंच संचालन अब्दुल मोईन ने किया।

इस मौके पर समस्त स्कूलों के पीटीआई, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र छात्राएं तथा खेलों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में निर्णायक मो. साहेबा, मधुसुदन वर्मा, अभय माने, अविनाश माने, चंद्रमोहन वर्मा, सागर शर्म, अभिजीत तिवारी, सुश्री गुरप्रीत कौर, गजेंद मारपी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *