जगदलपुर/बस्तर न्यूज
संसदीय कार्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2024, 25 में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर को स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में प्रातः 9:30 बजे से किया जाएगा।
इस संबंध में आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें संरक्षक आयुक्त बस्तर संभाग, मार्गदर्शक कलेक्टर बस्तर, नोडल अधिकारी संजीव श्रीवास्तव संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग, संभाग स्तरीय समन्वयक श्रीमती आरती वासनिक आदि रहेंगे।
उक्त युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में निष्ठा एवं देश सेवा की भावना का विकास करना है। युवा संसद में उठाए जाने वाले विषयों में कल्याणकारी गतिविधिया, देश की रक्षा, सामाजिक न्याय, सामाजिक सुधार, आर्थिक विकास, सांप्रदायिक सद्भाव, शिक्षा, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य, छात्र अनुशासन आदि से संबंधित हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता में संभाग के बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रत्येक जिले से 36 विद्यार्थी एवं चार शिक्षक भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष आयोजित होती है। इस प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतेगी। वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर पूरी तैयारी कर ली गई है ।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बीएस रामकुमार प्राचार्य जगतु माहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्रीमती विनीता बेंजामिन प्राचार्य शासकीय बहुउद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह, श्रीमती सुधा परमार प्राचार्य शासकीय बहुउद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2, श्रीमती मनीषा खत्री प्रभारी प्राचार्य सेजेस स्वामी विवेकानंद स्कूल रहेंगे।