जगदलपुर खेलकूद

नौ साल बाद फुटबॉल का महाकुंभ, बोडा मांझी की स्मृति में होगा अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

संभागीय मुख्यालय में आगामी 7 नवंबर से फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ा खेल आयोजन होने जा रहा है। 9 साल के लंबे अंतराल के बाद इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

बस्तर जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें अब तक 16 टीमों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। 2015 के बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कि 1972 से लगातार यह प्रतियोगिता होती रही, लेकिन कोविड महामारी और अन्य कारणों के चलते इसमें विराम लग गया। अब फिर से बस्तर की धरती पर फुटबॉल की धूम मचने वाली है। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय बोडा मांझी की स्मृति में आयोजित होती थी। महेंद्र कर्मा के निधन के बाद यह आयोजन ठप हो गया था, लेकिन अब बस्तर के व्यापारियों और स्थानीय जनता के सहयोग से इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन और ऑल इंडिया फुटबॉल संघ से अनुमति मिलने के बाद तैयारियां जोरों पर हैं। यह फुटबॉल महाकुंभ पूरे 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष राणा घोष, सचिव दिलीप दास,   यशवर्धन राव, राजेश राव, डॉ के.एल आजाद, दिलीप दास, विश्वजीत भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *