जगदलपुर

सिन्धी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 2 दिसंबर में होगा अयोजित

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

सिन्धी प्रीमियर लीग सीजन 2 दिसम्बर में खेला जाएगा जिसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार की जा रही। सिन्धी प्रीमियर लीग की शुरुआत में 10 टीम बनाकर सिन्धी समाज ने अपने सन्तो के नाम पर टीम का नाम दिया, साथ ही सिन्धी समाज की ही 2 महिला क्रिकेट टीम बनाकर गांधी मैदान में महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट खिलाया गया । यह पल अद्धभूत रहा क्योंकि किसी भी समाज मे महिला क्रिकेट टीम नही होने की वजह से सिन्धी समाज की यह पहल शानदार रही।

पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट का जुनून हर किसी के लिए होता है, अब तक हमारे समाज के क्रिकेट खिलाड़ी अलग अलग टीम से जुड़कर खेलते रहे ऐसे में समाज की पहल पर SPL की शुरुआत की गई। इस बार सीजन 2 के लिए SPL क्रिकेट कोर टीम द्वारा 8 ऑनर्स तैयार कर लिए है। अब ऑनर्स द्वारा अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों के ऑक्शन में बोली लगाकर टीम बनाएंगे। इस टीम में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले से भी सिन्धी समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों को लिया जा रहा।

सिन्धी पंचायत के सचिव हरेश नागवानी ने बताया इस बार के SPL में 4 महिला क्रिकेट टीम को गांधी मैदान में उतार रहे।जिसकी तैयारी की जा रही। SPL 2 के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी जगदलपुर आएंगे। SPL सीजन 2 की कोर टीम द्वारा नियम व शर्त के आधार पर ही खिलाड़ियों के लिए फार्म तैयार किया गया है । इस फार्म को सिन्धी समाज के सदस्यों द्वारा ही भरकर सिन्धी क्रिकेट सीजन 2 में शामिल होंगे। पूर्व की भांति सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के फार्म को स्क्रीन में दिखाकर ही ऑनर्स से ऑक्शन करवाया जाएगा, सभी ऑनर्स को 1 लाख पॉइंट में ही टीम बनानी है। हर टीम में 14 खिलाड़ियों को लेना होगा। इस बार के सिन्धी प्रीमियर लीग में 4 महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही, सिन्धी समाज के महिलाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून होने से यह 4 टीम बनाना सम्भव है, सभी मैच लीग पद्धति से होंगे। आज इस SPL सीजन 2 के लिए कोर टीम द्वारा क्रिकेट फार्म को लांच करवाया गया ।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, सुनील दण्डवानी, हरेश नागवानी, सुरेश मेठानी, सिन्धी प्रीमियर लीग 2 के कोर सदस्य यश मेठानी, विशाल दुल्हानी, करन बजाज, सन्नी बजाज, हर्ष दण्डवानी, मयंक नत्थानी, निखिल कलवानी, सतीश दुल्हानी, कुणाल बजाज, आतिश रामचंदानी, निखिल जयसिंघानी, गोपाल तीर्थानि, गौरव लालवानी, निकेत नागवानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *