कोंडागांव/बस्तर न्यूज
कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कराते-डू एसोसिएशन द्वारा 29 सितम्बर को एक दिवसीय कराते रैफरी, जज, कोच टेक्निकल सेमीनार दुर्ग के एक होटल सभागार मे आयोजित किया गया । जिसमें प्रशिक्षण हेतु मुम्बई से विशेष रूप से शिहान शाहीन अख़्तर (रैफरी ग्रेड ए, वर्ल्ड कराते फेडरेशन एवं टेक्निकल मेंबर, एशियन कराते फेडरेशन) को आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षण एवं परीक्षा मे शिहान शाहिन अख्तर के द्वारा कराते के कुमिते, काता के विश्व कराते डू फेडरेशन व अंतर्राष्ट्रीय नियमो, वार्निंग, शब्दावली, झंडो के इशारे, निर्णायको के ड्रेस कोड इत्यादि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी सभी प्रशिक्षको दिया गया।
उक्त सेमिनार में छत्तीसगढ़ शोतोकान कराटे डू एसोसिएशन कोंडागांव जिले के प्रशिक्षक राकेश कुमार कांगे ने भाग लेकर कोच की परीक्षा पास की। पूर्व में भी राकेश कुमार कांगे ने भिलाई में आयोजित रेफरी सेमिनार में हिस्सा लेकर रेफरी एग्जाम भी पास की थी।
प्रशिक्षक राकेश कुमार की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराते-डू एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मा बी. नायडू, महासचिव अमोल तालुकदार एवं छत्तीसगढ़ शोतोकान कराटे डू एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, विजेन्द्र नाथ ठाकुर, भाग्य कुमार, ज्वाला सिंह ठाकुर, रुद्र प्रताप सिंह, रदिना नेताम, निकेत भगत, अनीश वेको, हर्षवर्धन झाड़ी आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।