जगदलपुर/बस्तर न्यूज
सरहदी राज्य ओड़िशा से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर बस्तर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। नगरनार पुलिस को मुखबिर की सुचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लक्जरी कार फार्च्यूर से अवैध रूप से 48 पेकेटो में कुल 251.500 किलोग्राम गांजा बारमंद कर जब्त किया गया है। जब्त गांजा की कीमती 25,15,000 रूपये का बताया गया है। गांजा परिवहन करते 02 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से बचने ओड़िशा से माचकोट जंगल के रास्ते ला रहें थे गांजा
नगरनार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के फार्चुनर कार में अवैध रूप से गांजा रखकर माचकोट जंगल के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है। सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा ग्राम माचकोट चौक के पास पहुंच कर पुलिस ने नाकाबंदी कर एक सफेद रंग के फार्चुनर कार क्रमांक एचआर 20 एडी 0059 को रोककर चेक किया गया, तो कार से कुल 48 पैकेटो में 251.500 किलोग्राम गांजा कुल किमती बरामद कर जप्त किया गया। जब्त गांजा की बाजार मूल्य 25,15,000 रूपये का बताया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक नविन कुमार सैमी (28) निवासी ग्राम जामनी, जिला जींद हरियाणा एवं योगेश कुमार पुनिया (26) साकिन ग्राम सिंधवी, जींद हरियाणा को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।