जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर जिले में लंबे समय से पत्रकारिता करने वाले ठाकुर दिलीप सिंह (उम्र 57) अब इस दुनिया में नहीं रहे । 13 जुलाई की सुबह 4 बजे महारानी अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। तबियत बिगड़ने के बाद बड़े बेटे जैसे ही ठाकुर दिलीप को महारानी अस्पताल लेकर पहुंचे उन्हें वेंटीलेटर की व्यवस्था नही मिली । मौजूद डॉक्टरों ने दिलीप सिंह को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। मेकाज के डॉक्टरों ने सामान्य चेकअप के बाद उन्हें तीसरी मंजिल स्तिथ सामान्य वार्ड में भर्ती करने को कह दिया । चिकित्सकों ने ना तो मरीज को वेंटीलेटर पर रखने की व्यवस्था की, ना ही फौरी ट्रीटमेंट दी। जैसे तैसे लिफ्ट से तीसरी मंजिल में दिलीप सिंह पहुंचें और बेड में लिटाया गया उसी वक्त उनका निधन हो गया । सही समय पर उन्हें वेंटीलेटर मिल गई होती, तो आज एक पत्रकार की जान बच गई होती। ठाकुर दिलीप सिंह लंबे समय से बस्तर के विभिन्न विषयों पर अपने लेख लिखा करते थे। ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को निकाल कर लाने उन्हें प्रकाशित करने के लिए उनकी एक अलग ही पहचान रही है ।
महारानी अस्पताल में वेंटीलेटर नही होने से सही समय पर उचित ईलाज नही मिलने से गई जान
दिलीप सिंह ठाकुर के निधन से पूरे पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है । ठाकुर दिलीप सिंह 22 वर्ष की उम्र में पत्रकारिता से जुड़े और विभिन्न अखबारों में काम किया। और स्वयं का यूट्यूब न्यूज़ चैनल अभी तक के संचालक थे। दिलीप सिंह बेहद मिलनसार रहे, ठाकुर दिलीप सिंह का यूं ही चले जाने से पत्रकारिता के क्षेत्र को एक बड़ी छति पहुंची है । ठाकुर दिलीप सिंह अपने पीछे माता पिता 3 पुत्र, 3 पुत्री सहित भरा पूरा छोड़ गए हैं ।