जगदलपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग में योजनाओं के दुरुपयोग पर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त अनियमितताओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बस्तर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विभिन्न योजनाओं में लापरवाही और भ्रष्टाचार का सीधा असर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं विकास पर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई की जाए और योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाया जाए।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक अधिकारी प्रकाश सिंदे ने मामले को गंभीर संज्ञान में लेते हुए जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

ज्ञापन निम्न बिंदुओं पर दिया गया है।

कुपोषण – बच्चों व महिलाओं में लगातार कुपोषण की वृद्धि, आंगनबाड़ी पंजीकरण और वास्तविक लाभार्थियों में बड़ा अंतर।
भ्रष्टाचार – पोषण आहार का समय पर वितरण न होना, राशन की कालाबाजारी एवं पोषण ट्रैकर पर गलत आँकड़े दर्ज करना।
योजनाओं का दुरुपयोग – मातृ वंदना, लाड़ली लक्ष्मी और पोषण अभियान जैसी योजनाओं का लाभ अपात्र लोगों तक पहुँचना।
सुविधाओं की कमी – कई आंगनबाड़ी भवन जर्जर स्थिति में, शुद्ध पेयजल और शौचालय की सुविधा का अभाव।

इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला सचिव विजय भारती, एकादशी बघेल, मनबोध बघेल एवं रामचंद्र बघेल आदि उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *