जगदलपुर

राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में बस्तर के छात्रों ने मारी बाजी

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग, गृह एवं परिवहन विभाग तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया था। जिसमें प्रदेश के रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग से चयनित 15 टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन का प्रमुख उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज को यह संदेश देना था कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करना, उन्हें समय पर अस्पताल पहुँचाना और यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।

प्रतियोगिता के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर विद्यार्थियों ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, तेज रफ्तार से बचाव, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाना, शराब सेवन कर वाहन चलाने से परहेज़ और यातायात नियमों के पालन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सारगर्भित पक्ष और तर्क प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि संयुक्त परिवहन आयुक्त एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवन रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें, तो अनावश्यक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित यात्रा करने और सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर जे. पी. रथ अतिरिक्त संचालक, के. कुमार संयुक्त संचालक, रामानंद कुंजाम उप संचालक वित्त एससीईआरटी उपस्थित रहे।

बस्तर संभाग का रहा शानदार प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग की तीन टीम चयनित होकर गई थी। जिसमें प्रथम स्थान पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर कांकेर के प्रतिभागी थे। सभी 15 दलों के प्रदर्शन के पश्चात परिणाम घोषित किया गया जिसमें बस्तर संभाग के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल द्वितीय स्थान रहा। द्वितीय स्थान पर आए हुए पृथ्वी नाग, सक्षम जैन, इंद्रेश कुमार विश्वकर्मा, तिषा ठाकुर, समग्र जैन, सोनी मौर्य, मोक्ष ठाकुर, हेमेश्वरी सेठिया, पुरुषोत्तम बघेल, विकास कुमार कश्यप आदि प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से 25000 रुपए दी गई।

विजयी प्रतिभागियों को कलेक्टर बस्तर हरीश एस, संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल पूनम सलाम स्कूल की शिक्षक, पालकगण आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *