रायपुर/बस्तर न्यूज
ताइपे में आयोजित कैडेट एशियन कप जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की कुमारी रंजीता कुरेटी ने 52 kg वजन वर्ग में ताइपे की वांग टिंग् यूँ को फाइनल में पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर भारत को पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन तथा प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि राज्य निर्माण पश्चात खेलों इण्डिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाने वाली रंजीता कुरेटी ने ताइपे एशिया को जूडो स्पर्धा में स्वर्ण जीत राज्य को गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुदूर बस्तर क्षेत्र की खिलाड़ी ने जनवरी 2025 में पुणे नेशनल में बेस्ट प्लेयर का खिताब जीतकर भारतीय खेल प्राधिकरण के माध्यम से जॉर्जिया में जूडो प्रशिक्षण हेतू चयनित हो चुकी है। रंजीता का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से सराहनीय है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर रंजीता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल कोण्डागांव जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि रंजीता जैसी बेटियाँ राज्य की उम्मीद और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, जो यह सिद्ध कर रही हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
रंजीता की उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वन मंत्री केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव शम्भू सोनी, संयुक्त सचिव अनीस मेमन, बस्तर जूडो संघ सचिव अब्दुल मोइम, जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा सचिव सरजीत सिंह बख्शी, परमजीत सिंह, बिलासपुर जिला जूडो संघ सचिव राजकुमार जायसवाल सहित समस्त जिला संघो के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।