जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर वार्डों की गलियों और मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट डॉग्स के झुंडों के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों को अकेले बाहर भेजने से परिजन डरते हैं, वहीं कुत्तों के काटने की घटनाओं में भी इज़ाफा हो रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर चंद्रशेखर आजाद वार्ड के पार्षद लोकेश चौधरी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग अब खुद लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को मारने पर मजबूर हो रहे हैं। यदि समय रहते निगम कार्रवाई करता, तो यह हिंसा नहीं होती। साथ ही पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम की ओर से पशु प्रेमी संगठनों को कोई सहयोग नहीं दिया जाता, जिससे वे संगठन प्रभावी कार्य नहीं कर पा रहे हैं।