जगदलपुर/बस्तर न्यूज
जिला शतरंज संघ के द्वारा आज एक दिवसीय संभाग स्तरीय चेस टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में किया गया था। जिसमें 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया भाग लिया। पांच वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में दिव्यांग और सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई। इस प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर संजय पांडे थे। साथ ही राजेश त्रिपाठी, शशांक शेंडे, अशोक तिवारी, राजेश जेना, हितेश तिवारी, तरुण सारथी, अभिनव जेना, अभिषेक जेना, मिनेश पानीग्राही, बी एस ध्रुव, रोहित तिवारी, लोकेश पांडे, धनसिंह सेन, पूर्णिमा सरोज, जयश्री शेंडे, मंजू सारथी, सुकीर्ति तिवारी, सुचिस्मिता जेना, संगीता तिवारी, बबिता बेंजारे आदि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय डीएफए ट्राफी फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन
जिला फुटबाल संघ बस्तर द्वारा स्व सिद्धार्थ मिश्रा की स्मृति में स्थानीय प्रियदर्शिनी स्टेडियम में डीएफए ट्राफी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे ने सर्वप्रथम स्व सिद्धार्थ मिश्रा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान राणा घोष, संतोष मिश्रा, गौतम कुंडू, मोहन राज बसु, दंतेश्वर राव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर के एल आजाद, राजेश राव, रविंद्र पटनायक, विश्वजीत भट्टाचार्य, दिलीप दास, रूपक मुखर्जी, दीपक वाधवानी सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।