जगदलपुर

स्कूली बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया

तोकापाल/बस्तर न्यूज

अगर किसी बात को ठान लें, तो कोई चीज असंभव नहीं है। इस बात को चरितार्थ किया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल के स्कूली बच्चों ने, मौका था एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण।

भारत के प्रधानमंत्री ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है एक पेड़ मां के नाम लगावें । इसी विषय को लेकर संस्था के विद्यार्थियों, शिक्षकों के द्वारा एक ही दिन में 125 पौधे लगाए गए। ना केवल पौधे लगाए बल्कि उन्हें 1000 दिनों तक सुरक्षित और संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। इसके लिए संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी पसंद से टीम का गठन किया और उस टीम के माध्यम से 125 आम, अमरूद, नीम, आंवला, गुलमोहर, बादाम अन्य सजावटी पौधे लगाए। पौधे लगाने के दौरान डेढ़ फीट बाई डेढ़ फीट के गड्ढे खोदे गए वर्मी कंपोस्ट और दीमक के ट्रीटमेंट के साथ उसे सुरक्षित किया गया।

संस्था के प्राचार्य एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति के अध्यक्ष विधु शेखर झा ने बताया कि गत दिनों ऑनलाइन मीटिंग में बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने यह निर्देश दिया था कि पूरे बस्तर जिला में एक पेड़ मां के नाम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जाए। इसी परिपेक्ष में शाला प्रबंधन समिति की बैठक में इस बात को रखा गया था। समिति ने कहा इस वृक्षारोपण कार्य को बेहतर तरीके से करें। सुझाव के अनुसार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पर्यावरण उप समिति, ग्राम मारेंगा उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, अभिभावकों, शिक्षा विभाग का सहयोग लेकर इसे बड़े पैमाने पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *