जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के प्रताप देव वार्ड में इंद्रावती बचाओ अभियान समिति के सहयोग से आज आयोजित ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान कार्यक्रम में शामिल हो कर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शहरवासियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। जगदलपुर वन मंडल द्वारा शहर के हृदय स्थल प्रताप वार्ड में पौधारोपण किया जा रहा। यह पहला प्रयास है, जहां कंक्रीट को हटाकर विभिन्न प्रकार के फलदार एवं फूलदार पौधे रोपण किए जा रहे है।
इस मौके पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी दोनों का ये सुंदर संगम हमारे बस्तर की धरोहर, नदियाँ, जंगल और जलवायु को संजोना की शानदार पहल है।किसी भी विशेष अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर ही नहीं, बल्कि शुभ अवसरों पर भी पौधरोपण जरूर करें और उसके संरक्षण का कार्य भी करें।
इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य संपत झा, शिरीष मिश्रा, सूरज मिश्रा, पार्षद श्रीमती उमा मिश्रा, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, उप मंडलाधिकारी चित्रकूट योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा, जयराज पात्र, गोपाल नाग, कृष्णा दुबे, सत्यजीत भट्ट, शशांक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।