जगदलपुर/बस्तर न्यूज
योग मित्र मण्डली एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः शांति नगर वार्ड दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था।
उक्त योग शिविर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थे। समस्त अतिथियों के द्वारा भारत माता के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जन समूह को सामान्य योग कराया गया। जिसमें नगर के योग संगठन पतंजली योग, शिवम योग, आर्ट आफ लिविंग, विहंगम योग के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में योग को जन जन तक पहुंचाना बहुत आवश्यक है । स्वस्थ जीवन निरोगी काया सिर्फ और सिर्फ योग के माध्यम से मिल सकता है। आज आवश्यकता है, योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का हैं। तनाव को सिर्फ योग आसन से दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने उपस्थित लोगों को योग को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया ।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में धर्मपाल सैनी, संयोजक बी. जयराम, आरएसएस नगर संघ चालक सुबीर नंदी, सर्व हिन्दू समाज अध्यक्ष धरमचंद शर्मा, पतंजली योग प्रदेश प्रभारी मनोज पानीग्राही, आर्ट आफ लिविंग हैप्पी मग्गु, शिवम योग से शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन तरुण राठी ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुचिता लकड़ा उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया।