कोण्डागांव/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने एक दिवसीय दौरे पर आज जिला कार्यालय में जिले के कराते खिलाड़ियों का सम्मान किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना भी उपस्थित थी।
ज्ञात हो कि इसी माह भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिला कराते संघ के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक धनेश्वर के मार्गदर्शन में भाग लेते हुए पदक प्राप्त किया। राज्यपाल रमेन डेका से सम्मानित खिलाड़ियों में 9 वर्षीय अखिल वर्मा, काव्यांश कश्यप के साथ ही 14 वर्षीय गरिमा वर्मा भी शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला कराते संघ के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी, अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, सचिव राकेश कुमार कांगे, कोषाध्यक्ष रदीना कांगे आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।