जगदलपुर/बस्तर न्यूज
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और योग पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रायपुर से रामेश्वरम् साइकिल यात्रा में निकले अमित साहू का पुष्पमाला और गुलदस्ता देकर सभी पतंजलि योग कक्षा के योगाचार्यों ने नागरिक अभिनंदन किया गया।
अमित साहू ने बताया कि वे अकेले ही इस मौके लंबी यात्रा में निकले हैं। उनकी आगे की यात्रा का पड़ाव सुकमा ज़िले से होते हुए तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक होकर तमिलनाडु राज्य प्रवेश कर लगभग 20 दिनों में रामेश्वरम् पहुँचेंगे। पूरी यात्रा के दौरान प्रतिदिन यात्रा के पड़ाव में प्रातः योग कक्षा में जन मानस को राष्ट्र भक्ति, योग, पर्यावरण और अपनी संस्कृति को अपनाने की प्रेरणा देंगे। युवा अमित साहू की यात्रा की विशेषता यह है कि पूर्व में यह अयोध्या और केदारनाथ तक यात्रा कर चुके हैं। अब दक्षिण की ओर लंबी यात्रा अकेले ही पूरा करेंगे। रामेश्वरम में इनका भव्य स्वागत, सम्मान किया जावेगा।
शांति नगर वार्ड स्थित दुर्गा मंदिर योग कक्षा के साधकों ने पुष्प गुच्छ से अमित साहू का स्वागत करते हुए भारत स्वाभिमान का झंडा भेंट कर आगे के निर्विघ्न यात्रा के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर अनिल शुक्ला, संजय मथरानी, आशा डोडिया, जितेंद्र शुक्ला, मान कोरम, लीलिमा साहा, सुक्ला दास, कुसुम पांडेय, निर्मल सोनी, डॉ मनोज पानीग्राही ने अमित साहू का अभिनंदन किया गया।