जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शहर के ऐतिहासिक हाता मैदान में 23 मई से एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। सामाजिक एकता कप के नाम से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में अलग-अलग 18 समाजों की टीमें भाग ले रही है। इस रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीमों को चार अलग-अलग पुलों में बांटा गया है। लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 8 टीमें क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंचेंगी।
प्रतियोगिता में सिख समाज, आदिवासी समाज, श्वेतांबर जैन समाज, मुस्लिम समाज, कोस्टा समाज, उत्कल समाज, आंध्र समाज, देवांगन समाज, आधुनिक ब्राह्मण समाज, पंजाबी सनातन धर्म सभा, यादव समाज, बंगीय समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, मसीह समाज, दिगंबर जैन समाज, कायस्थ समाज और साहू समाज की ओर से टीम उतारी गई है।

पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि शहर में लगभग 70 से अधिक समाजों से जुड़े लोग आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते हैं। इसी एकता और भाईचारे को और भी मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य के साथ जगदलपुर और बस्तर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हो रहा है कि अलग-अलग समाजों को एक मंच पर लाकर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और भी समाजों की टीमें उत्सुक हैं, परंतु आने वाले मानसून को ध्यान में रखते पहले सीजन में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सिर्फ 18 टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया गया है। सीजन-1 की सफलता के आधार पर अगले साल होने वाले सीजन- 2 में और भी समाजों की टीमों को प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जाएगा।
चेंबर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सामाजिक एकता कप का अनावरण भी किया गया। वहीं आयोजन समिति की घोषणा भी की गई। जिसमें संरक्षक मंडल में खेमसिंह देवांगन, अब्दुल समीर, सुब्बा राव, बलराम यादव, रोजवीन दास, अतुल जैन को रखा गया है। अध्यक्ष पद पर अमरीक सिंह, सचिव नविन बोथरा, उपाध्यक्ष हाजी वसीम खान, मनीष मूलचंदानी एवं विवेक कपूर, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, सह कोषाध्यक्ष नितिन साव एवं सह सचिव की ज़िम्मेदारी डी.कोटेश्वर राव नायडू और मनोज मूलचंदानी को सौंपी गई है। इसी तरह वैभव पांडेय, धर्मेंद्र देवांगन, अनुप जैन, लखन साहू, ब्रिजेश शर्मा, प्रतिक नायडू, धीरज सेठी, अजय श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डेनियल स्वामी, मनीष सिरील, नेल्वीन दास, उमेश भानुशाली, राकेश बोथरा, अच्युत सामंत, आलोक साव और राजेश राव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।