जगदलपुर

शहर के वीर सावरकर भवन का होगा जीर्णोद्धार : महापौर

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

महापौर संजय पाण्डे ने आज शहर के वीर सावरकर भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान वीर सावरकार भवन में पूर्व मे किसी भी प्रकार का मेंटीनेंस नहीं किए जाने के कारण कई खामियां नजर आई। जिसका आंकलन कर इस भवन को ठीक करने की बात संजय पाण्डे ने कही है। उन्होंने कहा 10 साल के कांग्रेस सरकार में वीर सावरकर भवन सहित जितने भी बड़े परिसर व अन्य निर्माण कार्य जो पूर्व महापौर किरण सिंह देव के कार्यकाल में हुए थे। उन सभी का सही संरक्षण कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हुआ, उनका सिर्फ दोहन ही हुआ है।

वीर सावरकर भवन के बारे में महापौर संजय पाण्डे ने बताया कि अभी 25 लाख खर्च कर रंग रोगन, सीलिंग, टॉयलेट, मंच और सामने की नालियों को दुरुस्त किया जाएगा। यदि एसी डक्ट, फैन ठीक किया जा सकेगा, तो उसे भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भवन शहरवासी विवाह व अन्य सामाजिक, धार्मिक कार्य के लिए उपयोग में लाते हैं। इसलिए इसे हाईटेक करने की जरूरत है। ताकि लोगों को सुविधाजनक स्थिति यहां प्राप्त हो। महापौर ने इस भवन में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने का भी निर्देश दिया। भविष्य में इस भवन के अंदर एयर कंडीशनर भी लगाने की योजना है। इतना ही नहीं बल्कि इस भवन में कई ऐसे सामान जो खंडहर में तब्दील है, उसे भी सही स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए महापौर ने कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *