जगदलपुर

प्रतिभाओं को विकसित का सशक्त माध्यम है समर कैंप : संजय पाण्डे

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

नई उड़ान संस्था द्वारा आज समर कैंप का शुभारंभ शहर के जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि प्रतिभा को निखारने का अवसर होता है समर कैंप। गर्मी की छुट्टियों में इस प्रकार के समर कैंप के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने आती है। गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान व संस्कारों को विकसित करने का मंच है समर कैंप। पढ़ाई का मतलब किताबी ज्ञान ही नहीं होता। शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए।
पूर्व महापौर सफिरा साहू ने कहा कि बस्तर के बच्चों में भी प्रतिभा छिपी हुई है जरूरत है, तो उसे निखारने की। इस समर कैंप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने आएगी।

संस्था के संचालक धीरज कश्यप ने बताया कि नई उड़ान संस्था द्वारा विगत चार वर्षों से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के बच्चे बढ़ चढ़ कर का हिस्सा लेते हैं। शिविर का संचालन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। नई उड़ान समर कैंप हर वर्ष बच्चों की प्रतिभा निखारने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
शिविर प्रभारी श्रीमती भूमिका निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे इस शिविर में भाग ले सकते हैं। समर कैंप में प्रतिभागियों को विविध गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें योगा प्रशिक्षक गायत्री बड़कस, ड्रामा प्रशिक्षक धीरज कुमार कश्यप एवं भूमिका निषाद, डांस प्रशिक्षक वृद्धि पिल्ले, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षक शिवानी राव, मेहंदी कला गजाला कपूर, गीत-संगीत प्रशिक्षक रतन व्यास एवं स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण गुंजन नथानी द्वारा दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त कई अन्य विधाओं में भी बच्चों को दक्ष बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, पूर्व महापौर श्रीमती सफीरा साहू, श्वेता बघेल, राकेश तिवारी, रोशन झा, अखिलेश शुक्ला, राम कुमार, श्रीमती सुलता महाराणा, श्रीमती लता कपूर, सविता देवांगन, भावेश निषाद, पूर्णिमा सरोज, शिवशंकर पिल्ले सहित अनेक सहयोगी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कविता बिजोलिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *