Raipur

24 वीं राज्य स्तरीय म्यूथाई चैंपियनशिप 2 मई को दल्लीराजहरा में

दल्लीराजहरा/बस्तर न्यूज 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त संस्था की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के तत्वावधान में म्यू थाई स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक – बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन 09 से 14 जून 2025 तक MD यूनिवर्सिटी, रोहतक (हरियाणा) में किया जा रहा है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि इस राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छ ग म्यू थाई दल के चयन हेतू ओपन एयर थिएटर दल्लीराजहरा जिला बालोद में 02 – 03 मई को 24वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला म्यू थाई संघ बालोद एवँ राजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता बालक, बालिकाओं के 10-11, 12-13, 14-15, 16-17, 17-23 & +23 वर्ष के अलग अलग वजन समूह में होगी। चयन प्रतियोगिता में अम्बिकापुर, बस्तर, बालोद, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा, दंतेवाड़ा, कोरबा, मुंगेली एवँ रायपुर जिले के लगभग 175 खिलाड़ी, अधिकारी भाग ले रहे हैं जिसमे आयु ओर वजन वर्ग अनुसार लगभग 70 सदस्यीय दल चुना जाएगा जो आगामी 6वीं राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप रोहतक में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *