जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पतंजलि योग समिति के सदस्यों द्वारा माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में योग और यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें नगर कोतवाली के थाना प्रभारी शिवानन्द सिंह व अभिजीत भदौरिया ने भ्रामरी, प्राणायाम किया। तत्पश्चात् सभी ने रास्ट्र की उन्नति और स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए श्री राम नवमी पर्व की बधाई दी।
पुलिस प्रशासन द्वारा साइकिल रैली और पतंजलि परिवार द्वारा प्रभातफेरी बाइक रैली निकाल का प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ निम्न मार्गो से दंतेश्वरी मदिर में समाहित हुई और रामभक्तों को दोपहर विराट शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया।
बाइक स्कूटी रैली का प्रारंभ माँ दंतेश्वरी मंदिर से निकल कर मिताली चौक, हनुमान मंदिर चौक संजय मार्केट, चांदनी चौक, शहीद पार्क चौक, कुम्हार पारा चौक, कोतवाली चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक से माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूर्णाहुति की गई।
इस अवसर पर रैली में रवि ब्रह्मचारी, अनिल अग्रवाल, मनोज चंद्रा, इला राव, वैभव यादव, रवींद्र हेमनानी, मनोज शुक्ला, रेखा परमार, कुसुम पांडेय, नीरज कुमार, रामेश्वर पांडेय, डॉ मनोज पानीग्राही ने प्रमुख भूमिका निभाई।