जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर के अनुपमा चौक स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में 4 अप्रैल को भव्य रूप से वार्षिक उत्सव मनाया मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मंदिर को आकर्षक रूप से विद्युत साज-सज्जा की गई। वार्षिक उत्सव के पहले दिन अखंड रामायण पाठ के साथ प्रारंभ होगा। वहीं भजन संध्या और भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। 3 अप्रैल से रामनवमी तक विभिन्न कार्यक्रम लगातार चलता रहेंगा। रामनवमी के दिन आयोजित भव्य शोभायात्रा में समाज के लोग शामिल होंगे।
आज पत्रकार वार्ता के दौरान मिथिला समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि अनुपमा चौक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर 40 वर्ष पुराना है। जीर्णोद्धार के बाद पहला वार्षिक उत्सव 4 अप्रैल को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भव्य रूप से मनाने समाज के पदाधिकारियों और वरिष्ठजनों द्वारा निर्णय लिया गया है। वार्षिक उत्सव के पहले दिन 3 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ किया जाएगा। स्थानीय मंडली के साथ रायपुर की मंडली रामायण पाठ करने पहुंच रहें है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को अखंड पाठ की समाप्ति पश्चात पूजा अर्चना किया जाएगा। प्रसाद वितरण के बाद रात को महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।