जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भारतीय खेल प्राधिकरण, केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतीय जूडो महासंघ ने छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ को छत्तीसगढ़ के चार शहर बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और जगदलपुर में अस्मिता वूमेन जूडो लीग 2024-25 के आयोजन स्वीकृति दी थी।
अस्मिता वूमेन जूडो लीग के आज अंतिम चरण के तहत ऑल बस्तर जिला जूडो संघ द्वारा शहर के इंद्रा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। अस्मिता सिटी लीग जूडो प्रतियोगिता में बालिकाओं के लिए 31 विभिन्न वजन समूहों के मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गीतिका साहू साहू उप पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र पांडे एमआईसी सदस्य तथा अतिथिगण राणा घोष पार्षद, अभिषेक अवस्थी सुषमा झा, एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक विजय नाग (शहीद पंकज विक्रम सम्मान) द्वारा विजयी जूडो खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
अब्दुल मोईन सचिव ऑल बस्तर जिला जुड़ो संघ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय जूडो संघ और भारतीय जूडो महासंघ के नियमों के अनुसार खोली गई। तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले खिलाड़ी आगामी जोन स्तरीय अस्मिता सिटी लीग जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सरजीत सिंह बख्शी, कु. कविता, मकसूदा हुसैन सुमन राव, नवीन ठाकुर, शैलेन्द्र ठाकुर, ज्वाला प्रकाश साइमन, भुवनेश्वर ठाकुर, निलेश कोड़े, जतिन यादव, अमन चंदेल, मनोनीत, संजय ध्रुव, पुष्पांजलि आदि निर्णायक की अहम जिम्मेदारी निभाई।
अस्मिता सिटी लीग जूडो प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर 28 किलो बसंती बघेल प्रथम, रावी शर्मा द्वितीय, अंजना नाग, रावी अवस्थी तृतीय
32 किलो लिलेश्वरी प्रथम, क्रिस्टी पटेल द्वितीय, खुशी, पारुल तृतीय,
36 किलो गीता पटेल प्रथम, चमेली बघेल द्वितीय, ज्योति नाग, शुभी तृतीय,
40 किलो ममता नेताम प्रथम, महिमा मंडावी द्वितीय, श्रुति शर्मा, आराध्या तृतीय
44 किलो योगिता मंडावी प्रथम, प्रिया सोना द्वितीय, श्रुति शर्मा तृतीय
48 किलो चंद्रा प्रभा प्रथम, प्रतिमा द्वितीय
57 किलो से अधिक में नीलिमा प्रथम।
कैडेट वर्ग में 40 किलोग्राम में हेमवती प्रथम, भावना द्वितीय, मंजू एवं कस्तूरी संयुक्त रूप से तृतीय
44 किलो में लखेश्वरी प्रथम, गीतांची द्वितीय, ग्रेसी तृतीय
48 किलो में कमलेश्वरी प्रथम,
52 किलो में निर्मला प्रथम
57 किलो में राजेश्वरी प्रथम
70 किलो से अधिक में जोया प्रवीण प्रथम
जूनियर वर्ग में 48 किलो में यौवंशी प्रथम, दीपिका द्वितीय।
52 किलो में मानशिला प्रथम
57 किलो में धनेश्वरी प्रथम
63 किलो में विद्या प्रथम
70 किलो में गायत्री नाग।
सीनियर वर्ग में 48 किलो में मीरा ठाकुर प्रथम
57 किलो में पुष्पांजलि प्रथम।
63 किलो में श्रिया शर्मा प्रथम।
70 किलो कविता ठाकुर प्रथम।
78 किलो सुमन राव प्रथम।
78+किलो मकसूदा हुसैन।
विजयी जूडो खिलाड़ियों को जोन स्तरीय खेलो इंडिया महिला लीग जूड़ो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सह सचिव एवं ऑल बस्तर जिला जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोईन ने सभी का आभार प्रकट किया।