जगदलपुर/बस्तर न्यूज
श्री दिगम्बर जैन समाज जगदलपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव समाज की स्वस्थ परंपरा अनुरूप निर्विरोध संपन्न हुआ।समाज ने लगातार दूसरी बार अनूप जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद फिर से अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया।
अनूप जैन की समाज के प्रति समर्पण व उनके विनम्र व्यवहार को देखते हुए समाज के सभी सदस्यों ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त किया है। वहीं अनूप जैन ने भी अपनी पूरी कार्यकारिणी की ओर से सभी संरक्षकगण एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सबका साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करने का संकल्प लिया। श्री दिगम्बर जैन समाज जगदलपुर के नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 2025-27 तक का होगा।
चुनाव पश्चात उक्त घोषणा निर्वाचन समिति के शैलेष कुमार जैन, रूपेश कुमार जैन और नितिन कुमार जैन द्वारा किया गया है।