जगदलपुर

जगदलपुर नगर निगम के मेयर इन कौंसिल का हुआ गठन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के पश्चात भाजपा नेताओं के साथ साथ शहरवासियों की उत्सुकता जगदलपुर नगर निगम के सभापति तथा मेयर इन कौंसिल में किन पार्षदों की नियुक्ति होगी, इस पर थी। निगम के सभापति के पद पर सभी सदस्यों की सहमति से सरदार भगत सिंह वार्ड के पार्षद खेमसिंह देवांगन की नियुक्ति की गई।

इसके पश्चात आज संजय पाण्डे, महापौर द्वारा छ. ग. नगर पालिक निगम 1956 की धारा 37 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिक निगम जगदलपुर के निम्नांकित पार्षदों को मेयर इन कौंसिल के प्रभारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ।

इन पार्षदों को विभिन्न विभागों का दायित्व दिया गया

निर्मल पानीग्राही
आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग

सुरेश गुप्ता
जल कार्य विभाग

लक्ष्मण झा
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

राणा घोष
बाजार विभाग

श्रीमती कलावती कसेर
शिक्षा विभाग

श्रीमती त्रिवेणी रंधारी
महिला तथा बाल कल्याण विभाग

श्वेता बघेल
खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग

योगेन्द्र पाण्डे
पुर्नवास तथा नियोजन विभाग

संग्राम सिंह राणा
राजस्व विभाग

संजय विश्वकर्मा
राजस्व विभाग विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग

महापौर संजय पाण्डे ने एमआईसी की घोषणा करते हुए सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह दी गई है। शहर के विकास में सभी पार्षदों की मदद से कार्य होंगे। सभी एमआईसी मेंबर को अलग अलग विभागों का दायित्व दिया गया है। साथ ही महापौर ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *