जगदलपुर

स्वास्थ्य शिविर में झुग्गी झोपड़ी के निवासियों ने कराया जांच

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के निर्देशानुसार शहर के अटल बिहारी वाजपेई और कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, त्वचा संबंधी बीमारी, खुजली बीपी, शुगर, अन्य सभी बीमारियों का जाँच और उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आउटरीच कैंप पहुंच विहीन और झुग्गी झोपड़ी वाले बस्ती में उनके बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर केएम गुप्ता एम.डी. मेडिसिन, डॉ. बेवीन सुनील चाको, डॉ. मोमीता बसाक, डॉ. अंकिता पांडे, डॉ रेखा चौहान, नेत्र चिकित्सा अधिकारी जयंत देशमुख, सुपरवाइजर नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स सुमन मौर्य, फार्मासिस्ट युवराज, लैब टेक्नीशियन दिनेश सलाम, एएनएम तामेश्वरी मरावी, संगीता राय, अनुषा सिंह, एमपीडब्ल्यू शैलेंद्र सिंह, मोहन कश्यप, बंसीलाल सेठिया, संदीप गोलधर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।

इस मौके पर नोडल पीएनडीपी डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन, डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शकील खान, महेंद्र पांडे, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की पार्षद पूनम सिन्हा और अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड की पार्षद बसंती समरथ आदि उपस्थित थे।

शिविर में 187 मरीजों का पंजीयन उपरांत 93 मरीजों का बी.पी. जांच, जिसमे 27 उच्च रक्तचाप के मरीज़ मिले, 93 लोगो का शुगर जाँच, जिसमे 33 मधुमेह के, लकवा के 4, गठिया वात के 18, कंधा, गर्दन दर्द, कुष्ठ के एक एक, कमजोरी के 11 मरीज मिले। वही नेत्र जाँच 27 लोगों का किया गया जिसमे से 3 लोगो को मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु चिन्हान्कित तथा 11 लोगो को चश्मा वितरित किया गया। 41 लोगो का हीमोग्लोबिन जाँच किया गया, 62 लोगों का शिकल शेल, 14 मलेरिया जाँच के साथ 07 गर्भवती माताओं और 09 शिशुवती माताओं के अलावा अन्य मरीजों का लक्षण के आधार पर उपचार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *