जगदलपु/बस्तर न्यूज
बस्तर दिव्यंग सेवा समिति (मनोविकास विशेष विद्यालय एवं छात्रावास) अघनपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के निर्देशानुसार नगर मे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर की टीम के द्वारा 10 मार्च को 40 स्कूली बच्चों की ऊंचाई, वजन लेकर समान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे समान्य मौसमी बीमारी के साथ-साथ त्वचा की जाँच, नेत्र जाँच कर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह जो 09 मार्च से 15 मार्च 2025 तक चल रहा है, कि जानकारी दी गई। फिजियोथैरेपी संबंधी व्यायाम की जानकारी देते हुए सभी का लक्षणों के आधार पर उपचार किया गया ।
इस शिविर मे संस्थान के प्रबंधक सिस्टर एनसी मारिया, संस्था के प्राचार्य जुली टोप्पो, स्वस्थ्य विभाग से डॉ. अंकिता पांडे एम.ओ. डॉ. रेखा चौहान फिजियोथैरेपिस्ट रेपिस्ट, जयंत देशमुख नेत्र चिकित्सा अधिकारी, आसमा बनो, सुमन मौर्या स्टाफ नर्स अधिकारी, नरेश मरकाम, प्रशांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य सुपरवाइजर, पीलाराम एम.पी.डब्ल्यू. के अलावा संस्था के अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।