जगदलपुर

स्वच्छता के लिए बन रही रणनीति, स्वच्छता रैंकिंग बढ़ेगी : महापौर

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पतंजलि योग समिति के द्वारा आज एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग विज्ञान शिविर का आयोजन शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप, विशिष्ट अतिथि महापौर संजय पांडे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, एसपी सलभ सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग आदि उपस्थित रहे। शिविर में स्वामी परमार्थ देव महाराज ने उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न आसन करवाए।

कार्यक्रम बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सभी से कहा कि करें योग रहें निरोग। योग करने से तन मन स्वस्थ रहता है, साथ ही शारीरिक विकास भी होता है। महापौर संजय पाण्डे ने भी अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही एक योजना बन रही है, जिसके तहत वार्डों को गोद लिया जाएगा। उन्होंने पतंजलि परिवार से आग्रह किया कि उनकी समिति शहर के दो वार्डों को गोद ले। स्वच्छता दीदियों के साथ उनके सदस्य साथ में चलेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि गिला व सुखा कचरा पृथक से अलग करें। जिससे शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ेगी और हमारा नगर निगम प्रदेश सहित देश में नाम रोशन करेगा। हम शहर को विकास की राह पर तभी ले जा पाएंगे, जब पूरे शहरवासियों का समर्थन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *