जगदलपुर

राष्ट्रीय आविष्कार कार्यशाला में शिक्षिका लक्ष्मी बंछोर ने तोकापाल ब्लॉक किया प्रतिनिधित्व

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर की ओर से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में तीन मार्च से पांच मार्च तक दिया गया। जिसमें राज्य भर से 50 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में बस्तर जिले से श्रीमती लक्ष्मी बंछोर सहायक शिक्षिका प्राथमिक शाला मेटावाडा ब्लॉक तोकापाल से जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में आईआईटी के डायरेक्टर डॉ. राजीव प्रकाश तथा कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉक्टर महबूब आलम शामिल रहे। राज्य परियोजना कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार चापेकर उपस्थित रहे।

श्रीमती लक्ष्मी बंछोर के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के सीखने सिखाने की प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी के महत्व को बढ़ावा देना है। प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में विज्ञान तथा गणित के प्रति रुचि उत्पन्न करना और उन्हें हमारे आसपास हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान कैसे शामिल है, बताया गया। सभी प्रतिभागियों को आईआईटी भिलाई के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया।

जिले से प्रशिक्षण में चयन होने पर श्रीमती लक्ष्मी बंछोर ने तोकापाल ब्लॉक बीईओ श्रीमती पूनम सलाम, बीआरसी अजय शर्मा, सेजस प्राचार्य विधुशेखर झा, संकुल प्राचार्य केशलूर श्रीमती धनलक्ष्मी राव, प्रधान अध्यापिका श्रीमती कमलवती कश्यप सहित जिले के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *