जगदलपुर/बस्तर न्यूज
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग न्यू दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्यौगिकी परिषद् रायपुर के द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पीएम श्री सेजस धरमपुरा जगदलपुर में किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा 120 मॉडल बनाए गए थे। मॉडल प्रदर्शन का अवलोकन 700 बच्चों और शिक्षकों ने किया। जिला स्तरीय विज्ञान दिवस आयोजन में प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता, मॉडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. एन. आर. नायडू सेवा निवृत्ति व्याख्याता बहुउद्देशीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर रहे। एवं समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती हेमलता त्रिपाठी, विभिन्न विकासखंडों से आए नोडल अधिकारी राजकुमार साहू, गौतम देवांगन, नागेश दास, तेजेश्वरी ठाकुर, ममता नेताम, मनीष अहीर, शाहिद जिलान, वाणी, लोकेश, खगेंद्र, नीतू एवं सुशील साहू सहित बस्तर जिले के सातों विकासखंड के चयनित विद्यार्थी विभिन्न संस्थाओं से आए व्याख्याता एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक सी कॉस्ट विज्ञान प्रभारी एसआर अली ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्रीमती सुचित्रा सामंत ने किया।