जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में स्थित भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा तीसरे श्रावण सोमवार पर भक्ति-भाव के साथ नगर में पालकी यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान शिव की गीतों में अघोरी के साथ शिवभक्त झूमते रहें। पालकी यात्रा के दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के उद्घोषों से नगर गूंज उठी। भूतेश्वर महादेव मंदिर से निकाली भगवान शिव की पालकी यात्रा प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कराया गया। पालकी यात्रा जहां से भी गुजरी श्रद्धालुओं नत-मस्तक हुआ और भगवान शिव से कृपा मांगी। शहर के चौक-चौराहों में पालकी भूतेश्वर महादेव की पालकी पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सुबह वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूजा अर्चना करने के बाद 11 बजे पालकी यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से निकाली गई। दुर्ग से पहुंचे अघोरियों की अगुवाई में धुमाल और डीजे की धुन पर शिवभक्त नाचते-गाते निकले। पालकी पर सवार भूतेश्वर महादेव की एक झलक पाने शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से निकली पालकी यात्रा पनारापारा से श्रीकृष्ण मंदिर चौक, भैरम मंदिर पंचपथ चौक से महावीर चौक, श्रीराम चौक, सीताराम शिवालय, मेन रोड होते हुए गोल बाजार चौक, दंतेश्वरी मंदिर, श्री बालाजी मन्दिर पावर हाउस चौक होते हुए वापस लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच कर विश्रांति किया गया। पालकी यात्रा के दौरान शिव भक्त श्रद्धालु हर हर महादेव की जयकारे लगाते चल रहें थे।
नंदी की झांकी और अघोरी रहें आकर्षण का केंद्र
भूतेश्वर महादेव की पालकी यात्रा में पालकी सामने मिट्टी के विशाल नंदी और और दुर्ग से पहुंचे अघोरी आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान धमतरी से आए धमाल पार्टी के धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे। महिलाएं, पुरुष और बच्चे धुमाल के मधुर धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। लोग इस यात्रा के दौरान सेल्फी लेना नहीं भूल रहे थे।
श्रृंगार दर्शन के बाद प्रसाद का हुआ वितरण
भगवान श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार के पावन अवसर पर सुबह पूजा अर्चना के बाद रुद्राभिषेक किया गया। शाम 4 बजे भूतेश्वर महादेव का श्रृंगार किया गया। श्रृंगार दर्शन और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। श्रृंगार दर्शन करने और प्रसाद पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
जगह-जगह संघ-संघठन ने किया स्वागत
भूतेश्वर महादेव की पालकी और पालकी यात्रा पर निकले श्रद्धालु भक्तों का पनारापारा, श्रीकृष्ण मंदिर चौक, भैरम मंदिर पंचपथ, श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने, मेन रोड़, श्री राम चौक से लेकर जगह-जगह नगर के श्रद्धालु भक्तों के साथ संघ-संघठन और सामाजिक संस्थानों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान फल, मिठाई, पानी जूस आदी पिलाई गई।
राजनितिक दल के कार्यकर्ताओ ने भी शिव भगवान का किया स्वागत
प्रदेश की प्रमुख राजनितिक पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी भूतेश्वर महादेव की शाही पालकी पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। नगर में निकली भूतेश्वर महाराज की पालकी का भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दंतेश्वरी मंदिर के सामने पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में भूतेश्वर महाराज जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।