जगदलपुर

शपथ ग्रहण समारोह में महापौर पार्षदों के साथ लेंगे नगर विकास की शपथ

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

नगरीय निकाय चुनाव के पश्चात सभी निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में बस्तर संभाग का एकमात्र नगर पालिक निगम जगदलपुर में भी शपथ ग्रहण समारोह नगर के मां दंतेश्वरी प्रांगण में करने की तैयारी जोर-जोर से हो रही है। एक मार्च सुबह 10:30 बजे शुभ मुहूर्त में निगम के नव निर्वाचित महापौर तथा पार्षदगण दंतेश्वरी मंदिर के सामने पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने महापौर सहित निगम आयुक्त निर्भय साहू अपने टीम के साथ पहुंचे थे।

शपथ ग्रहण कराने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, लोक निर्माण व नगर प्रशासन मंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, निवर्तमान महापौर सफिरा साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे सहित अन्य अतिथियों के साथ सभी समाज प्रमुख, अधिकारीगण, पार्टी के कार्यकर्ता, मीडिया के साथी मौजूद रहेंगे।

इस बार भाजपा ने नगर निगम चुनाव जगदलपुर में 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस को 16 और निर्दलीय को 2 सीटें मिली है। यह शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम के इतिहास में एक नई दिशा की शुरुआत करने वाला होगा। जहां शहर के विकास व नागरिकों के लिए बेहतर योजनाओं पर ध्यान दिया जाएगा। राजनीति से जुड़ी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शहर विकास को लेकर कई अहम बातें व घोषणाएं हो सकती है। नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जिन कामों को बर्बाद किया है उसे प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प मिशन 2047 विकसित भारत के तहत हम दीर्घ और अल्पकालीन योजना बनाकर शहर को बेहतर स्वरूप देंगे।

वहीं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिसमें महापौर सहित सभी पार्षदगण, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, जिला मंत्री नरसिंह राव, कोषाध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजेंद्र बाजपेई, मनोहर दत्त तिवारी सहित पार्षदगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *