सुकमा/बस्तर न्यूज
सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत् आज ग्राम चिंतागुफा, ताड़मेटला और मुकरम गांवों के लगभग 500 ग्रामीणों को घरेलू जरूरी समान बर्तन, पानी की टंकी, साइकिल, कपड़े, किताबें, खेल के सामान आदि सहित मानवीय सहायता प्रदान की गई। इन गांव में सीआरपीएफ के जवानों ने स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया। जहां न टीवी है, न मोबाइल, न रेडियो, न बिजली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के विचार का भी यहां प्रतिनिधित्व किया गया।
सीआरपीएफ के इस पहल का उद्देश्य अच्छे जनसंपर्क बनाना और सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास को मजबूत करना है।