जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर के 15 विभिन्न स्थानों में 15 दिवसीय इंटीग्रेटेड विराट निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 15 फ़रवरी से 2 मार्च तक चल रहा है। अनुकूलदेव वार्ड हटकचोरा में संचालित योग शिविर में 67 वर्षीय तुलसी कुर्मी ने कहा कि लिवर बीमारी, अनिद्रा से कई वर्षों से परेशान हूँ। कोई ऐसा दिन नहीं, जब बिना शराब पिए नींद आई हो। पिछले 50 वर्षों से शराब की आदत को 9 दिनों से योग करते हुए छोड़ा। पहले कई बार शराब छोड़ने की अनेक उपाय किए जिसमे असफल रहा, आज नौ दिनों में पीने की इच्छा नहीं हुई, यह मेरे लिये चमत्कार से कम नहीं है। आगे मै लोगो को योग सीखा कर शराब छुड़वाऊँगा।
नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों के सानिध्य में विभिन्न स्थानों में विराट निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हो रहा है। पतंजलि योग के प्रदेशाध्यक्ष डा मनोज पाणिग्राही ने बताया कि 15 स्थानों में प्रतिदिन लोगों की संख्या बड़ रही है।जिमसे संघटनों, समाज़ों के प्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं योग शिविरों में अलग अलग स्थानों में जा कर शिविरार्थियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
इन शिविरों में पतंजलि ज़िला प्रभारी इला हरि राव, उपाध्यक्ष फूलसिंग साहू, महिला प्रभारी मान कोराम, हेमा, रवींद्र हेमनानी, मनोज शुक्ला सहित पतंजलि से प्रशिक्षित योगाचार्यों द्वारा योग अभ्यास कराया जा रहा है।