जगदलपुर

डाॅ.अनामिका झा की सेवानिवृत्ति पर कॉलेज परिवार ने दी विदाई

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. अनामिका झा के सेवानिवृत्ति होने पर कॉलेज परिवार द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया था। डॉ अनामिका झा ने 1992 से 2024 तक राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दी। विगत डेढ़ वर्षों से महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए एवं समस्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ग्रहण की। महाविद्यालय के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। श्रीमती मनीषा नायडू ने डॉ अनामिका झा का परिचय देते हुए उनके योगदान को याद करते हुए महाविद्यालय में उनके दीर्घ सेवा काल का स्मरण किया और विदाई के दौरान गमगीन हो गए। डॉ. रश्मि शुक्ला ने डॉ अनामिका झा के साथ 90 के दशक को याद करते हुए कहा कि मैडम ने महाविद्यालय के हर तरह के काम में उनका साथ दिया। महाविद्यालय के साथ-साथ उनसे पारिवारिक संबंध भी मजबूत रहा।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. योगेंद्र मोतीवाला ने डॉ. अनामिका झा की सांगीतिक एवं साहित्यिक श्रेष्ठता को याद किया। उन्होंने डॉ अनामिका झा के शास्त्रीय एवं फिल्म संगीत में दक्षता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मैडम ने महाविद्यालय में अकादमिक और प्रेरणात्मक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने भी अपने संस्मरण सुनाकर और गीत गा कर माहौल को मधुर बना दिया।

इस समारोह में भुवनेश्वर कुमार, डा श्यामाचरण, डॉ. गुलाबचंद साहू, सत्यनारायण सोनंत, डॉ.प्रिंसी दुग्गा, श्रीमती जयश्री देवनाथ मंडल, श्रीमती वैष्णवी मंडावी, कु.ज्योति त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ.आशीषधर दीवान, डॉ. ब्रिजेश गौतम, श्रीमती शबाना बेगम, डॉ. हेमलता मिंज, डॉ. बिंदुलता साहू, डॉ. तृप्ति खनंग, डॉ. सीमा कालरा, सुश्री पद्मिनी ठाकुर, श्रीमती तहसीन सुल्ताना, कु. जिविदा कोसले, लिमेश्वर, कृष्णा राव दुर्गम, वेदप्रकाश पाणिग्राही, सुकरू, सुनील मिश्रा, श्रीमती सरिता नेताम, सुश्री सरोजिनी, सेवानिवृत्त बालकृष्ण तिवारी, रामनाथ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबीता दीवान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *