जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर पालिक निगम चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि बीते 9 सालों के नगर निगम में कांग्रेस के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं हुए। अमृत मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र और अपने विजन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने की होगी। इसके लिए पहले दिन से ही प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं के अलावा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, पूर्व महापौर सफीरा साहू, विद्याशरण तिवारी, प्रकाश झा, राजेंद्र बाजपेई, अनिल लुंकड़ सहित अन्य मौजूद थे।