जगदलपुर

भगवान अय्यप्पा की निकली भव्य शोभायात्रा, वार्षिकोत्सव का हुआ समापन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

भगवान श्री अय्यप्पा मंदिर के वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन शहर के महादेवघाट स्थित शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण दीप थाल ली हुई बालिकाओं व महिलाओं की लंबी कतार, कलश धारण किये बालक, केरल से आमंत्रित विशेष वाद्य यंत्र चेण्डा मेलम और डीजे की गूंज रही।

ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री अय्यप्पा मंदिर का वार्षिकोत्सव विगत 28 जनवरी से आरंभ हुआ था। 6 दिवसीय वार्षिक महोत्सव के अंतिम दिन आज प्रात: 10.30 बजे श्री शिव पूजा एवं सति देवी पूजन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात शाम 6 बजे से शुरु शोभायात्रा आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा। स्थानीय महादेव घाट में शाम को भगवान श्री अय्यप्पा के पुण्य स्नान व आराट्ट पूजा के पश्चात उन्हें रथारूढ किया गया, सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं व महिलाएं दीप थाल लिये अगुवानी करती हुईं सिरहासार चौक, मांई दंतेश्वरी मंदिर, मेन रोड, चांदनी, चौक, कलेक्टोरेट चौक होते हुए अम्बेडकर वार्ड और वृंदावन कॉलोनी स्थित भगवान अय्यप्पा के मंदिर यह शोभायात्रा पहुंची।

शोभायात्रा के ये रहे मुख्य आकर्षण

आज शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण केरल के आमंत्रित विशेष वाद्य यंत्र चेण्डा मेलम का दल रहा। इसके अलावा दीप थाल ली हुई सैकड़ों बालिकाएं भी मुख्य आकर्षण रहीं। इसके अलावा कलश धारण करने वाले बालक, और शोभायात्रा के सामने नृत्य करते श्रद्धालुगण आकर्षण का केन्द्र रहे। इस वर्ष पहली बार डीजे की धुन पर शोभायात्रा में युवा भक्तगण थिरकते नजर आये।

ध्वजावरोहण संग उत्सव का समापन

महादेवघाट से निकली शोभायात्रा देर शाम मंदिर परिसर पहुंची, इसके पश्चात मंदिर परिसर में ही धान समर्पण का कार्यक्रम हुआ, इसके पश्चात उत्सव ध्वज का अवरोहण पूरे विधि-विधान के साथ किया गया, इसके पश्चात विधिवत 38वें वार्षिक महोत्सव का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *