जगदलपुर

कराटे प्रतियोगिता विशाखापट्टनम में बस्तर के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

आठवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 1 और 2 फरवरी को आंध्र प्रदेश के पर्यटन नगरी विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया था। जिसमें बस्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर उत्कृट प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने मैडल जीते।

छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सिहान सरजीत सिंह बख्शी के नेतृत्व में बस्तर के खिलाड़ी वंश यादव 11 वर्ष काता इवेंट में सिल्वर मेडल,
महिल भास्कर 12 वर्ष काता इवेंट में ब्राउंस मेडल, समर ठाकुर 15 वर्ष कुमिते इवेंट में ब्राउंस मेडल, हिमांशु साहू 15 वर्ष कुमिते इवेंट में ब्राउंस मेडल जीता।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप, विजेंद्र ठाकुर, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार, राकेश कुमार कांगे, निकेत भगत, अनीश वेको, हर्षवर्धन झाड़ी आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *