जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर पालिक निगम जगदलपुर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदु ने आज दूसरे दिन के जनसंपर्क के पूर्व गुरुद्वारा पहुंचे। इस अवसर पर मलकीत सिंह ग़ैदु ने गुरुद्वारे में माथा टेककर गुरु साहिब ग्रन्थ के समक्ष दरबार में हाजिरी लगाई व जगदलपुर बस्तर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करने के साथ ही जीत का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, अतिरिक्त शुक्ला, अनवर खान, राजीव शर्मा, संतोष यादव, शहनाज बेगम, शादाब अहमद, एस नीला, सुनीता दास, के अम्मा आदि मौजूद रहे।
वही भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने भी गुरुद्वारा पहुंचकर सिख समाज के परिवारजनों से आत्मीय मुलाकात की, गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं शहरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही परिवारजनों के साथ लंगर में शामिल होकर प्रसाद भी ग्रहण किया।