जगदलपुर

पहले वाहन किराए पर लिया, अब भुगतान के लिए मांग रहे रिश्वत

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

जिला बस्तर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड बकावंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी हरीश मरकाम पर वाहन मलिक नागेश राव निवासी ग्राम कचनार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत 6 माह पुर्व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उसकी स्कार्पियो गाड़ी स्वास्थ्य विभाग बकावंड में लगाया गया था। जिसका छ: माह बाद भी वाहन स्वामी के भुगतान करना खंड चिकित्सा अधिकारी हरीश मरकाम ने उचित नहीं समझा। उनके द्वारा नागेश राव से भुगतान के बदले कमीशन की मांग की गई एवं वाहन मालिक के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित होकर वाहन मालिक के द्वारा बस्तर कमिश्नर को लिखित में शिकायत दिया गया है।

बस्तर कमिश्नर द्वारा बीएमओ हरीश मरकाम को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। बस्तर कमिश्नर द्वारा मामले की जांच की जिम्मेदारी जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चतुर्वेदी को दिया गया है।

वाहन मालिक नागेश राव कई बार कार्यालय जाकर भुगतान मांगने पर नियमों को ताक पर रखकर वाहन मालिक से दुर्व्यवहार करते हुए कमीशन की मांग की गई है। इस मामले में आश्चर्य की बात यह है कि मामला बस्तर कमिश्नर के पास पहुंचने के पश्चात भी मात्र जांच तक ही सीमित रख दिया गया । तथा वाहन मालिक के स्थिति को ना समझते हुए अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

एक ही स्थान पर पिछले कई वर्षों से हरीश मरकाम का बकावंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमे हुए रहना कहीं ना कहीं उनकी राजनीतिक साथ गांठ को प्रदर्शित करती है। दूसरे के हक व रोजी-रोटी को अजगर की तरह निगल जाना क्या न्यायोचित है?

हमारे संवाददाता ने इस संबंध में बीएमओ बकावंड हरीश मरकाम से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार कि जानकारी देने से इनकार कर दिया।

संकलन : संवाददाता, बकावंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *