जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भ्रष्टाचार उन्मूलन विषय पर शहर के लालबाग स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल भगत सिंह में एनएमडीसी नगरनार द्वारा विविध कार्यक्रम करवाकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
एनएमडीसी नगरनार के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह में पिछले दिनों भ्रष्टाचार उन्मूलन पर ड्राइंग, पेंटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विजय प्रतियोगियों को आज एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों एस के नाग, अमित मिश्रा एवं प्रदीप चंद्र द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती विनीता बेंजामिन, व्याख्याता अनिल शुक्ला, अभिराम पटेल, चंद्र प्रकाश देवांगन, किरण चौहान, श्रीमती हेमावती चिंवाने, अंजू रावते, नीतू शर्मा, रोशनी शिंदे, योजना देवांगन, खिलेंद्री आदि उपस्थित रहे।