जगदलपुर। शहर के शांति नगर वार्ड निवासी श्रीमती सुजाता रक्षित अपनी 10वीं की पढ़ाई के बाद सरकारी सेवा की बजाय स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर होने की सकारात्मक सोच के जरिए आज स्वयं को सशक्त बना चुकी हैं और दो अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं। सुजाता ने शासन की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित होकर अपना ब्यूटी पार्लर प्रारंभ किया है।
सुजाता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही सौंदर्य संवारने की रूचि के चलते इस कार्य को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ सीखा। पूर्व में वह दूसरे के पार्लर में काम करती थी, जिससे खुद सन्तुष्ट नहीं थी। सुजाता बताती हैं कि उसके पास हुनर था पर समस्या पूंजी की थी, वे स्वयं का पार्लर खोलना चाहती थी। इस बीच उद्योग विभाग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिली, तो वह ऋण लेकर स्वयं का रोजगार लगाने की सोची और कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जगदलपुर से उक्त योजना की विस्तृत जानकारी लेकर ऑनलाईन आवेदन करवाया।
भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा जगदलपुर ने उनको वर्ष 2023-24 में तीन लाख 15 हजार रुपए ऋण की स्वीकृति की। साथ ही योजनांतर्गत शासन से 25 प्रतिशत अनुदान 79 हजार रुपए प्रदान किया गया।
सुजाता अपनी इस व्यवसाय से स्वयं के परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार करने सहित दो जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें भी सक्षम बनाया है। सुजाता ने शासन की उक्त स्वरोजगार योजना को वर्तमान समय में उद्यमिता के इच्छुक युवाओं के लिए उपयोगी साबित करते हुए सरकार के पहल के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।