जगदलपुर

बस्तर ओलम्पिक का हुआ आगाज, कमिश्नर, कलेक्टर ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह और कलेक्टर हरिस एस ने बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड मुख्यालय पहुंचकर हाईस्कूल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में बॉलीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग के कब्बड्डी, 200 मीटर दौड़ और खो-खो स्पर्धा की शुरुआत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कमिश्नर और कलेक्टर ने व्हालीबॉल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह और कलेक्टर हरिस एस ने बकावंड में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के तहत करपावंड एवं करीतगांव जोन के मध्य विभिन्न विधाओं के स्पर्धाओं का अवलोकन किया। इस दौरान बालिका वर्ग के कब्बड्डी स्पर्धा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं 200 मीटर दौड़ तथा खो-खो स्पर्धा शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही बालक सीनियर वर्ग व्हालीबॉल मैच का अवलोकन कर युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र डेकाटे, तहसीलदार नीतिश वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मण्डावी और अन्य अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *