जगदलपुर

युवा, बस्तर को खेल के माध्यम से अलग पहचान दिलवाएं : सांसद

जगदलपुर । मेजर ध्यानचंद के जयंती पर खेल दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बस्तर के युवा, बस्तर को खेल के माध्यम से अलग पहचान दिलवाएं। सांसद ने बस्तर के खिलाड़ियों द्वारा राजनांदगांव में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा हाकी प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हांसिल कर राष्ट्रीय स्तर में खेलने दिल्ली जा रहे खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिसने खेलना नहीं जाना, उसने जीना नहीं जाना । सरकार द्वारा खेलो इंडिया जैसे योजना के द्वारा खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध की जा रही है। साथ ही खेल के माध्यम से रोजगार का अवसर दे रहे हैं।

 

खेल दिवस पर संभाग स्तरीय हाकी खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पद्श्री धर्मपाल सैनी ने कहा कि खेलों में नियमित रूप से खिलाड़ी शामिल हो, खेल को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए खिलाड़ियों को खेल के जज्बा को कायम रखते हुए मेहनत करने की जरूरत है।। बस्तर के खिलाड़ियों में खेल प्रतिभा की असीम संभावना है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पंडरीपानी के सरपंच, उप सरपंच, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, खेल विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *