जगदलपुर

छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने सरकार संकल्पित : किरण देव

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ असीम संभावनाओं का प्रदेश है। देश के किसी और राज्य में इतने संसाधन और क्षमता नहीं है। यदि सुव्यवस्थित योजना बनाकर काम करें, तो छत्तीसगढ़ देश का सिरमौर राज्य बन सकता है। विधायक जगदलपुर किरण देव ने आज गुंडाधुर शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड जगदलपुर के ऑडिटोरियम में अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 तैयार करने राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय परिसंवाद कार्यक्रम में उक्त बातें कही।

कार्यशाला में बस्तर संभाग के युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 के बारे में अपने विचार साझा किए।

चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षो में भारत ने अभूतपूर्व तरक्की की है। छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन, वन संपदा और मानव संसाधन है। बस्तर अंचल तो इस दिशा में सर्वाधिक अग्रणी है।

कमिश्नर डोमनसिंह ने संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि संभाग स्तरीय इस कार्यशाला में आए विविध सुझावों को शामिल करते हुए प्रभावी विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। उन्होंने बस्तर संभाग के सभी जिलों से आए युवाओं, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और प्रबुद्धजनों से परिचर्चा में शामिल होकर विकसित बस्तर विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव देने का आग्रह किया।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि अगले 25 वर्ष में छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर को विकास की दिशा में अग्रणी बनाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मंशानुरूप इस संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पद्मश्री अजय मण्डावी ने बच्चों की पढ़ाई के साथ कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए गांव की परम्परागत कला शैली को बढाने का भी सुझाव दिया।

कार्यक्रम में पद्मश्री धर्मपाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप तथा अन्य जनप्रतिनिधि और सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, राज्य नीति आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *