जगदलपुर । नई शिक्षा नीति 2020 केवल शिक्षा पर जोर नहीं देती यह विद्यार्थियों के समग्र विकास पर आधारित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनानुसार ष्भारत का युवा केवल नौकरी के पीछे ना दौड़े बल्कि नौकरी देने वाला बनेष् को यह नई शिक्षा नीति 2020 चरित्रार्थ करता है। इसे ध्यान देकर नई शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत शैक्षणिक सप्ताह के तहत शुक्रवार को पांचवे दिन कौशल और डिजिटल पहल पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार और सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के समस्त पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में विजय दिवस मनाते हुए कौशल एवं डिजिटल पहल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने इस बारे में बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों को केवल किताबी ज्ञान नहीं दिया जाना है वरन उनमें कौशलों का विकास किया जाना है ताकि वह नौकरी के पीछे ना भागते हुए अपने जीवन में अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों को भी नौकरी दे सकें, साथ ही इस आधुनिक युग में वे डिजिटली रूप से सशक्त हों।
जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में चल रहे शैक्षिक सप्ताह के पांचवें दिन शालाओं में स्थानीय कारीगरों जैसे लोहार, बढाई, कुम्हार, आधुनिक कृषक आदि को आमंत्रित किया गया और बच्चों को उनके व्यवसाय से परिचय कराया गया। कई शालाओं के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्थानीय व्यावसायिक परिसर जैसे बैंक, छोटे घरेलू कारखाना, सीमेंट ईट फैक्टरी का भ्रमण करवाया।
डिजिटल पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों को मोबाइल का सही इस्तेमाल, गूगल मैप का प्रयोग, शैक्षणिक रील बनाना, यूपीआई पेमेंट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जानकारी दिया गया। जिले के उच्च शालाओं में व्यावसायिक शिक्षण की कक्षाएं विगत कई वर्षों से लगाई जा रही है जिसमें कंप्यूटर, के साथ हेल्थ केयर जैसे व्यवसायो का ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, प्रत्येक शनिवार को बैग लेस डे मनाया जाता है जहा विद्यार्थी नए कामों को करने और सीखने का प्रयास करते हैं।