जगदलपुर

पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी महती जिम्मेदारी : किरण देव

जगदलपुर । माई चो छांव एक पेड़ मां के नाम थीम पर आधारित जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम इंजीनियरिंग काॅलेज के ब्याॅज हाॅस्टल के समीप वन विभाग के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जगदलपुर किरण देव ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी महती जिम्मेदारी है। प्रकृति और पर्यावरण के दृष्टि से वनों का जंगल हमें जो मिला है वो अनमोल चीज है। जंगलों के विनाश से हमने प्राकृतिक आपदा को स्वयं आमत्रण दे रहे। प्रधानमंत्री के आव्हान पर एक पेड़ मां ने नाम पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। सभी नागरिक अपने-अपने घर के आंगन में एक पौधा अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम में पद्मश्री धर्मपाल सैनी, बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, वन सभापति एवं सदस्य जिला पंचायत धरमू मंडावी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि, सीसीएफ आरसी दुग्गा, कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान के संचालक चुड़ामणी सिंह, आईएफएस शमा फारूखी, सीआरपीएफ के अधिकारी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने बताया कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में वन विभाग के द्वारा 25 प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें कृष्ण वट, जामुन, जाम, चीकू, रामफल, लक्ष्मण फल, आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *