दंतेवाड़ा

मावली परघाव सहित अन्य महत्वपूर्ण रस्मों की तैयारी हेतु हुई बैठक

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व अब अपने महत्वपूर्ण चरण की ओर अग्रसर है। इस दौरान मावली परघाव, भीतर रैनी, बाहर रैनी जैसी प्रमुख रस्में निभाई जाएंगी, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पर्व की महत्ता और व्यापक जनभागीदारी को देखते हुए सोमवार को सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित प्रेरणा कक्ष में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में आगामी रस्मों के दौरान शांति, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से मावली परघाव और बाहर रैनी के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया ताकि 75 दिवसीय बस्तर दशहरा का समापन सफलतापूर्वक किया जा सके।
बैठक में बेवरेज कारपोरेशन के अध्यक्ष निवास राव मद्दी, महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित विभिन्न समाज प्रमुख, व्यवसायिक संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने पर्व की परंपराओं और स्थानीय व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *