जगदलपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव आयोजन के तहत् श्रम विभाग द्वारा आज शहर के टाउन हॉल में श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ 208 श्रमिकों ने लिया।
श्रम पदधिकारी भुपेन्द्र नायक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार और कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए निःशुल्क श्रमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर श्रमिको के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण तथा योजनाओं के आवेदन भी लिया गया। शिविर में 74 लोगों का श्रमिक कार्ड का भी निर्माण किया गया।